आगरा स्थित ताजमहल सोमवार से पर्यटकों के लिए फिर से खोला जाएगा. लोग मोहब्बत की नायाब इमारत कहे जाने वाले ताजमहल का दीदार कर पाएंगे. ताजमहल में एंट्री के दौरान पर्यटकों को मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों का पालन करना होगा.
दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल को 17 मार्च से बंद कर दिया था. अब 21 सितंबर, सोमवार से ताजमहल को खोलने का निर्णय लिया गया है. कुल 188 दिन बाद ताजमहल फिर से खोला जा रहा है.
ताज भ्रमण पर आने वाले सैलानियों को संक्रमण का खतरा ना हो, इसके लिए ताजमहल में नई व्यवस्था भी बनाई गई है. इस व्यवस्था के तहत अब ताजमहल में 1 दिन में 5000 सैलानियों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए दो शिफ्ट बनाई गई है. पहली शिफ्ट में ढाई हजार सैलानियों को प्रवेश दिया जाएगा. जबकि शेष ढाई हजार सैलानियों को दूसरी शिफ्ट में ताजमहल के अंदर प्रवेश मिलेहा.
ताजमहल को खोलने को लेकर तैयारियां पूरी हैं. पुलिस प्रशासन और एएसआई भी चौकन्ने हैं. एसपी सिटी आगरा का कहना है कि सुरक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि ताजमहल परिसर में ग्रुप फोटोग्राफी पर मनाही रहेगी.
ये भी पढ़ें- व्हाइट हाउस के पते पर पहुंचा लिफाफा, अंदर से निकला जहर
यह भी बताया गया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) द्वारा पर्यटकों को स्मारक में प्रवेश देने से पूर्व स्पर्श मुक्त सुरक्षा जांच की जाएगी. जरूरत महसूस होने पर ही हाथों से छूकर पर्यटकों की सुरक्षा जांच की जाएगी. टिकट विंडो बंद रहेंगी. प्रवेश ऑनलाइन टिकट से ही होगा. पार्किंग समेत सभी भुगतान डिजिटल पैमेंट से करने होंगे.