उत्तर प्रदेश में मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सुझाव दिया कि ताजमहल को वक्फ बोर्ड के हवाले कर दिया जाए और उससे होने वाली पूरी आय राज्य के वक्फ बोर्ड को सौंपी जानी चाहिए.
खान ने पत्रकारों से कहा कि ताजमहल से होने वाली पूरी आय उत्तर प्रदेश के वक्फ बोर्ड को सौंप दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह राशि इतनी बड़ी है कि इससे दो यूनिवर्सिटीज चलाई जा सकती हैं.
मंत्री ने कहा कि ताजमहल के साथ मुस्लिम समुदाय का भावनात्मक संबंध है और वहां आने वाले लोगों से जमा राशि वक्फ बोर्ड को सौंप देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अन्यथा यह केंद्र की ओर से मुस्लिम समुदाय के साथ अन्याय करने के समान होगा.
(इनपुट: भाषा)