scorecardresearch
 

आजम खान का विवादास्पद सुझाव, 'वक्फ बोर्ड को सौंपी जाए ताजमहल से होने वाली आमदनी'

उत्तर प्रदेश में मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सुझाव दिया कि ताजमहल को वक्फ बोर्ड के हवाले कर दिया जाए और उससे होने वाली पूरी आय राज्य के वक्फ बोर्ड को सौंपी जानी चाहिए.

Advertisement
X
Tajmahal
Tajmahal

उत्तर प्रदेश में मंत्री और सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सुझाव दिया कि ताजमहल को वक्फ बोर्ड के हवाले कर दिया जाए और उससे होने वाली पूरी आय राज्य के वक्फ बोर्ड को सौंपी जानी चाहिए.

Advertisement

खान ने पत्रकारों से कहा कि ताजमहल से होने वाली पूरी आय उत्तर प्रदेश के वक्फ बोर्ड को सौंप दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह राशि इतनी बड़ी है कि इससे दो यूनिवर्सिटीज चलाई जा सकती हैं.

मंत्री ने कहा कि ताजमहल के साथ मुस्लिम समुदाय का भावनात्मक संबंध है और वहां आने वाले लोगों से जमा राशि वक्फ बोर्ड को सौंप देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि अन्यथा यह केंद्र की ओर से मुस्लिम समुदाय के साथ अन्याय करने के समान होगा.

(इनपुट: भाषा)

Advertisement
Advertisement