scorecardresearch
 

ताजमहल की मस्जिद के इमाम बोले- यहां नहीं हो सकती शिव चालीसा, ये कब्रिस्तान

ताजमहल में स्थित मस्जिद के इमाम सादिक अली ने आजतक से बात करते हुए कहा है कि ताजमहल में शिव चालीसा नहीं हो सकती है, क्योंकि यहां पर मस्जिद है.

Advertisement
X
ताज महल (फाइल)
ताज महल (फाइल)

Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ताजमहल का दौरा कर इस पर छिड़ी बहस को शांत करवाने की कोशिश की. लेकिन लगता है ये मुद्दा शांत होने का नाम ही नहीं ले रहा है.

ताजमहल में स्थित मस्जिद के इमाम सादिक अली ने आजतक से बात करते हुए कहा है कि ताजमहल में शिव चालीसा नहीं हो सकती है, क्योंकि यहां पर मस्जिद है. उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान में शिव चालीसा नहीं हो सकती है, ये जो भी विवाद हो रहा है वो सही नहीं है. बातचीत से मुद्दे को सुलझाना चाहिए.

बता दें कि शुक्रवार को ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इतिहास विंग अखिल भारतीय इतिहास संकलन समिति (ABISS) ने अपील की थी कि ताजमहल में शुक्रवार को होने वाली नमाज़ पर रोक लगा दी जाए.

इंडिया टुडे से बात करते हुए नेशनल सेकेट्ररी डॉ. बालमुकुंद पांडे ने कहा था कि ताजमहल एक राष्ट्रीय संपत्ति है, तो उसे मुस्लिमों को धार्मिक स्थान के रूप में इस्तेमाल करने की इजाजत क्यों दी जाती है. ताजमहल में नमाज पढ़ने की प्रक्रिया पर रोक लगा देनी चाहिए.

Advertisement

गौरतलब है कि बीजेपी विधायक संगीत सोम और बीजेपी नेता विनय कटियार के द्वारा ताजमहल को लेकर दिए गए बयान से लगातार विवाद बढ़ता जा रहा था. इसके अलावा भी हिंदू युवा वाहिनी के कुछ सदस्यों ने ताजमहल के बाहर शिव चालीसा की थी. जिसके बाद सीएम योगी गुरुवार को ताजमहल का दौरा करने गए थे. योगी ने यहां पर कई योजनाओं की शुरुआत की थी.

Advertisement
Advertisement