scorecardresearch
 

स्कूल में सफाई नहीं करने पर लोहे के स्केल से बच्ची की पिटाई, महिला आयोग पहुंचे परिजन

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में साफ-सफाई नहीं करने पर स्कूल की शिक्षिका ने बच्ची की लोहे के स्केल से पिटाई कर दी जिससे बच्ची को हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. इस मामले में बच्ची के परिजनों ने महिला आयोग से भी शिकायत की है.

Advertisement
X
सफाई नहीं करने पर बच्ची की स्कूल में पिटाई
सफाई नहीं करने पर बच्ची की स्कूल में पिटाई

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक स्कूल में टीचर द्वारा बच्ची को लोहे के स्केल से पीटे जाने का मामला सामने आया है. जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में साफ- सफाई नहीं करने पर 8वीं कक्षा की छात्रा की टीचर ने बेरहमी से पिटाई कर दी जिससे छात्रा के दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं.

Advertisement

मामला मौरावां थाना क्षेत्र के हिलौली कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का है जहां पीड़ित बच्ची विद्यालय में रह कर पढ़ाई कर रही थी. बच्ची का आरोप है कि स्कूल में झाड़ू पोछा, साफ-सफाई कराई जाती है जिसके बाद बच्ची ने तबीयत खराब होने की बात कही. 

छात्रा के मुताबिक इतना सुनते ही स्कूल में तैनात प्रधान अध्यापिका आग बबूला हो गई और मासूम बच्ची की लोहे की स्केल से जमकर पिटाई कर दी. टीचर के पीटे जाने के बाद बच्ची के हाथों में गंभीर चोटें आई हैं. 

वहीं परिजनों का आरोप है कि मामले की शिकायत डीएम से भी की गई पर कोई सुनावई नहीं हुई है. हालांकि मामला मीडिया में आते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया. इसके बाद बाद अधिकारी सफाई देते हुए नजर आए.

घटना को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया की मामला 10 तारीख का है. बच्ची अपने घर जाना चाह रही थी जिसके बाद वहां के वार्डन द्वारा परिजनों को बुला कर बच्ची को भेज दिया गया तब बच्ची के हाथों में किसी तरह की चोट नहीं थी. 

Advertisement

उन्होंने कहा, 'पुरवा तहसीलदार और हमारी संयुक्त टीम ने जांच किया और बच्चियों से बयान भी लिया गया है. स्कूल के ही टीचरों और रसोईयों के बयान लिए गए हैं.'

परिजनों ने मामले की शिकायत राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष से की है. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्ची से किसी भी तरह की मारपीट जैसी घटना से इनकार किया है.
 

 

Advertisement
Advertisement