scorecardresearch
 

दरोगा ने मुर्गा बनाया तो टीचर ने खुद को लगाई आग

मान-सम्‍मान और इज्‍जत हर किसी को प्‍यारी है. कानून ने इसके साथ खिलवाड़ को अपराध माना है, लेकिन औरैया में एक स्‍कूल टीचर को इलाके के दरोगा ने ही बीच सड़क पर मुर्गा बनाया. पुलिस की इस दबंगई से शर्मसार शिक्षक ने बीच बाजार खुद पर पेट्रोल उड़ेल आग लगा ली. उन्‍हें गंभीर हालत में कानुपर के एक अस्‍पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

मान-सम्‍मान और इज्‍जत हर किसी को प्‍यारी है. कानून ने इसके साथ खिलवाड़ को अपराध माना है, लेकिन औरैया में एक स्‍कूल टीचर को इलाके के दरोगा ने ही बीच सड़क पर मुर्गा बनाया. पुलिस की इस दबंगई से शर्मसार शिक्षक ने बीच बाजार खुद पर पेट्रोल उड़ेल आग लगा ली. उन्‍हें गंभीर हालत में कानुपर के एक अस्‍पताल में भर्ती किया गया है.

Advertisement

जिले के दिबियापुर कस्‍बे में रहने वाले सौरभ सक्सेना (28) प्राइमरी विद्यालय नंदपुर में सहायक शिक्षक हैं. परिजनों के अनुसार नए साल पर क्षेत्र में साईं बाबा का भंडारा था, जिसको लेकर इलाके में काफी भीड़ थी. तभी भीड़ में से किसी ने नारेबाजी कर दी, जिस पर दरोगा सूर्य प्रताप यादव नाराज हो गए और उन्‍होंने शिक्षक को भला बुरा कह दिया. इतना ही नहीं सबके सामने उन्‍होंने सौरभ को मुर्गा बनने के लिए कह दिया. परिजनों का आरोप है कि सार्वजनिक रूप से बेइज्जती से क्षुब्ध होकर ही सौरभ ने चौराहे पर आत्मदाह करने की कोशिश की. जिस समय शिक्षक खुद को आग के हवाले कर रहे थे, सड़क की दूसरी तरफ दरोगा और कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

फिलहाल परिजनों ने मामले को लेकर पुलिस को किसी तरह की तहरीर नहीं दी है. सौरभ के भाई विवेक कहते हैं कि मौके पर मौजूद लोगों की मदद से हमने आग बुझाकर सौरभ को अस्‍पताल पहुंचाया. वह बुरी तरह जल गए हैं. उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्‍हें कानपुर रेफर किया गया. दूसरी ओर, दिबियापुर के डिप्टी एसपी अमित कुमार राय ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. अमित कुमार ने कहा, 'घरवालों का बयान ले लिया गया है. घरवालों का आरोप है की उनका पुलिस से कुछ विवाद हुआ था, जबकी पुलिस का कहना है कि घरवालों के बीच ही विवाद था. जांच की जा रही है. जरूरी कार्रवाई की जाएगी.'

Advertisement
Advertisement