अभी नरेंद्र मोदी पीएम बने भी नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र बनारस के विकास का प्लान बनाना शुरू कर दिया है. अंग्रेजी अखबार 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' ने इस आशय की खबर छापी है.
मोदी की टीम ने बनारस के विकास के लिए वहां के शीर्ष अधिकारियों से बात की है. बीजेपी की टीम ने शहर में ट्रैफिक की समस्या के निदान के लिए 60 फ्लाईओवर बनाने का प्लान दिया है, जिसमें गंगा नदी के दोनों किनारों को जोड़ा जाएगा ताकि ट्रैफिक कम हो. इसके अलावा, दूसरा बड़ा काम है गंगा नदी की सफाई का.
बीएचयू के राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर केके मिश्रा ने कहा, 'टीम मोदी गंगा नदी के गौरव को फिर से स्थापित करने को लेकर गंभीर है. सुनने में आया है कि गंगा की सफाई के लिए इसके किनारे पर हो रही आर्थिक गतिविधियों पर भी रोक लगाई जा सकती है.'
बीजेपी की टीम शहर की जरूरतों को लेकर वहां जाने-माने लोगों से सुझाव भी ले रही है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि गुजरात मॉडल से प्रेरणा लेते हुए आने वाले समय में काशी में बड़े बदलाव होंगे.