दिल्ली-एनसीआर में महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं, फिर चाहे वह घर हो या कॉलेज. स्कूल-कॉलेजों को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और अगर यहां पर भी छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आएंगी तो इसे आप क्या कहेंगे? बड़ी बात यह कि छेड़छाड़ का आरोप जब प्रिंसिपल पर लगे तो इसे क्या कहा जाए.
गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके के लाला लाजपत राय डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ का संगीन आरोप लगा है. प्रिंसिपल डॉ. एस.डी. कौशिक के बारे मे दर्जनों छात्राओं ने पुलिस से शिकायत की है कि वो कपड़ों पर टीका-टिप्पणी करते हैं और जबरदस्ती छात्राओं का हाथ पकड़ लेते हैं.
पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ धारा 354 के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. एक तरफ छात्राएं प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ी हैं तो दूसरी तरफ कॉलेज के प्रिंसिपल आरोपों को सजिश बता रहे हैं.