मेरठ के कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को जबरदस्त हंगामा हुआ. दरअसल कलेक्ट्रेट में तैनात सिविल लाइन सर्किल की महिला डिप्टी एसपी को वहां प्रदर्शन करने आए लोगों में से एक छात्र ने छेड़छाड़ की. इसके बाद वहां जमकर हंगमा हुआ.
कलेक्ट्रेट में युनिवर्सिटी के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी डीएम को ज्ञापन देने आए थे, उनके साथ समर्थन में छात्र भी शामिल थे. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां डिप्टी एसपी तैनात थीं. आरोप है कि डिप्टी एसपी प्रदर्शनकारियों को डीएम ऑफिस में जबरन घुसने से रोक रहीं थीं. इस दौरान एक छात्र ने उन्हें चिकोटी काट दी. इसके बाद डिप्टी एसपी भड़क गईं और वहां जमकर हंगामा हुआ.
डिप्टी एसपी के आदेश पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने छेड़छाड़ करने वाले छात्र को हिरासत में ले लिया. जब आरोपी छात्र सुनील पांड्ये को उसके साथियों ने छुड़ाने की कोशिश की तो वहां खूब धक्का-मुक्की हुई. आरोपी छात्र ऐसी घिनौनी हरकत करने के बाद भी जब सीनाजोरी से बाज नहीं आया तो डिप्टी एसपी चींखते हुए बोली '...मुझे चिकोटी काटोगे $@&%, तुम्हारी इतनी हिम्मत… मेरे ऊपर चिकोटी काटेगा.' इसके बाद पुलिस ने आरोपी छात्र को जीप में डालकर सिविल लाइन थाने पहुंचा दिया.
उत्तर प्रदेश में लोगों के दिल से पुलिस का खौफ निकल चुका है. लगता है कि यहां आम महिलाएं ही नहीं, बल्कि वर्दी वाली पुलिस अधिकारी भी सुरक्षित नहीं हैं.