scorecardresearch
 

'मुझसे शादी करो...' नाबालिग लड़की की 'NO' सुनते ही सनकी आशिक ने उठाया खौफनाक कदम

मुजफ्फरनगर में शादी का प्रपोजल ठुकराने पर सनकी आशिक ने नाबालिग लड़की की गला घोंटकर हत्या कर डाली. लड़की के पिता का आरोप है कि आरोपी सोनू उनकी बेटी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, मगर उसने इस विवाह से इंकार कर दिया था. इसके बाद सोनू ने लड़की के परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर सनकी आशिक ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को मौत के घाट उतार दिया. मामला भोपा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का है. पुलिस ने हत्या के आरोप में सोनू बंजारा नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रियांशी नामक 14 वर्षीय लड़की शनिवार को अपने घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली. फिर अगले दिन रविवार को प्रियांशी का शव गांव में ही गन्ने के खेत के पास पड़ा मिला.

लड़की के पिता का आरोप है कि सोनू उनकी बेटी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, मगर उसने इस विवाह से इंकार कर दिया था. इसके बाद सोनू ने लड़की के परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.

गला घोंटकर की गई लड़की की हत्या
एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी ने लड़की का गला घोंटकर हत्या की है. मृतका के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. वहीं, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है.

Advertisement

एकतरफा प्यार के चलते छात्रा की हत्या
इससे पहले कानुपर में एकतरफा प्यार के चलते सनकी आशिक ने एमएससी की छात्रा की हत्या कर डाली थी. हत्या में आरोपी युवक के दो दोस्त भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि सोमनाथ नाम का छात्र लड़की से एकतरफा प्यार करता था. लेकिन लड़की ने उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया था. आरोपी इस बात से नाराज हो गया और उसने छात्रा को मार डालने का प्लान बनाया. फिर उसने लड़की को किसी बहाने से मिलने के लिए बुलाया और जूस में नशीली गोलियां खिला दीं. जैसे ही छात्रा बेहोश हुई, आरोपी ने उसका गला घोंट दिया.

Advertisement
Advertisement