उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर सनकी आशिक ने 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को मौत के घाट उतार दिया. मामला भोपा थाना क्षेत्र के हाजीपुर गांव का है. पुलिस ने हत्या के आरोप में सोनू बंजारा नामक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्रियांशी नामक 14 वर्षीय लड़की शनिवार को अपने घर से लापता हो गई थी. परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया लेकिन वह कहीं नहीं मिली. फिर अगले दिन रविवार को प्रियांशी का शव गांव में ही गन्ने के खेत के पास पड़ा मिला.
लड़की के पिता का आरोप है कि सोनू उनकी बेटी पर शादी के लिए दबाव बना रहा था, मगर उसने इस विवाह से इंकार कर दिया था. इसके बाद सोनू ने लड़की के परिवार को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी.
गला घोंटकर की गई लड़की की हत्या
एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि आरोपी ने लड़की का गला घोंटकर हत्या की है. मृतका के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे पूछताछ जारी है. वहीं, मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट आने का इंतजार है.
एकतरफा प्यार के चलते छात्रा की हत्या
इससे पहले कानुपर में एकतरफा प्यार के चलते सनकी आशिक ने एमएससी की छात्रा की हत्या कर डाली थी. हत्या में आरोपी युवक के दो दोस्त भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि सोमनाथ नाम का छात्र लड़की से एकतरफा प्यार करता था. लेकिन लड़की ने उसके प्रपोजल को ठुकरा दिया था. आरोपी इस बात से नाराज हो गया और उसने छात्रा को मार डालने का प्लान बनाया. फिर उसने लड़की को किसी बहाने से मिलने के लिए बुलाया और जूस में नशीली गोलियां खिला दीं. जैसे ही छात्रा बेहोश हुई, आरोपी ने उसका गला घोंट दिया.