उत्तर प्रदेश में रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब नया मामला अलीगढ़ के हरदुआगंज में सामने आया है. यहां एक गांव में एक छात्र ने किशोरी के साथ रेप किया और उसके परिजनों को हत्या की धमकी दी. दहशत के मारे पहले तो परिजनों ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई. घटना के छठे दिन डरे सहमे परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ हरदुआगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया.
हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी आठवीं की छात्रा 14 वर्षीय किशोरी के माता-पिता नौकरी करते हैं. वाकया 14 जुलाई की सुबह 11 बजे का है. वे ड्यूटी पर गए हुए थे और घर में किशोरी अकेली थी. तभी पड़ोस की आंटी ने उसे एक सामान थमाते हुए दूसरे पड़ोसी के घर देकर आने के लिए कहा.
किशोरी पड़ोसी के घर गई. मकान में सभी लोग ऊपर की मंजिल पर थे, जबकि नीचे आरोपी छात्र अकेला था. उसने किशोरी को बातों में उलझाकर कमरे के अंदर बुला लिया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेप किया. जिस वक्त आरोपी किशोरी से दरिंदगी कर रहा था, उस वक्त उसने कमरे में लगे टीवी की आवाज बहुत तेज कर दी. इसके कारण किशोरी की आवाज कमरे से बाहर नहीं जा सकी.
शाम को जब मां-बाप लौटे तो घर में बेटी की हालत देखी. सहमी बेटी ने आपबीती बताई तभी आरोपी भी आ गया और पूरे परिवार की हत्या की धमकी देकर चला गया. डर की वजह से पीड़ित परिवार का कोई सदस्य घर से नहीं निकला. रविवार को परिवार के लोग साहस करके थाने पहुंचे और आरोपी छात्र के खिलाफ दुष्कर्म व पॉस्को आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कराया.
किशोरी की मेडिकल जांच कराई जा रही है. CO हरदुआगंज खुद लड़के की तलाश में उसके घर पहुंचे, लेकिन उसका पूरा परिवार फरार है.