scorecardresearch
 

अलीगढ़ में छात्र ने किशोरी के साथ किया रेप

उत्तर प्रदेश में रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब नया मामला अलीगढ़ के हरदुआगंज में सामने आया है. यहां एक गांव में एक छात्र ने किशोरी के साथ रेप किया और उसके परिजनों को हत्या की धमकी दी.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर प्रदेश में रेप की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब नया मामला अलीगढ़ के हरदुआगंज में सामने आया है. यहां एक गांव में एक छात्र ने किशोरी के साथ रेप किया और उसके परिजनों को हत्या की धमकी दी. दहशत के मारे पहले तो परिजनों ने रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई. घटना के छठे दिन डरे सहमे परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ हरदुआगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया.

Advertisement

हरदुआगंज क्षेत्र के एक गांव निवासी आठवीं की छात्रा 14 वर्षीय किशोरी के माता-पिता नौकरी करते हैं. वाकया 14 जुलाई की सुबह 11 बजे का है. वे ड्यूटी पर गए हुए थे और घर में किशोरी अकेली थी. तभी पड़ोस की आंटी ने उसे एक सामान थमाते हुए दूसरे पड़ोसी के घर देकर आने के लिए कहा.

किशोरी पड़ोसी के घर गई. मकान में सभी लोग ऊपर की मंजिल पर थे, जबकि नीचे आरोपी छात्र अकेला था. उसने किशोरी को बातों में उलझाकर कमरे के अंदर बुला लिया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर रेप किया. जिस वक्त आरोपी किशोरी से दरिंदगी कर रहा था, उस वक्त उसने कमरे में लगे टीवी की आवाज बहुत तेज कर दी. इसके कारण किशोरी की आवाज कमरे से बाहर नहीं जा सकी.

शाम को जब मां-बाप लौटे तो घर में बेटी की हालत देखी. सहमी बेटी ने आपबीती बताई तभी आरोपी भी आ गया और पूरे परिवार की हत्या की धमकी देकर चला गया. डर की वजह से पीड़ित परिवार का कोई सदस्य घर से नहीं निकला. रविवार को परिवार के लोग साहस करके थाने पहुंचे और आरोपी छात्र के खिलाफ दुष्कर्म व पॉस्को आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कराया.

Advertisement

किशोरी की मेडिकल जांच कराई जा रही है. CO हरदुआगंज खुद लड़के की तलाश में उसके घर पहुंचे, लेकिन उसका पूरा परिवार फरार है.

Advertisement
Advertisement