उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में कथित रूप से छेड़छाड़ का विरोध करने पर तीन युवकों ने एक नाबालिग लड़की को जला दिया. गम्भीर हालत में पीड़िता का उपचार चल रहा है.
कोतवाली शहर के मोहल्ला बेनी चौधरी में सोमवार देर शाम एक 17 वर्षीय लड़की के साथ मोहल्ले के ही मुन्ना, अदनान व अमर द्वारा छेड़छाड़ की गई और विरोध करने पर उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर जला दिया और फरार हो गए.
गम्भीर हालत में लड़की को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. करीब पचास फीसदी से ज्यादा जली लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है. कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक पी़ क़े यादव ने बताया कि तीनों फरार अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.