scorecardresearch
 

फिरोजाबाद में लड़की की मौत पर बवाल, 2 ट्रेनें रोकी गई

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 11 साल की एक लड़की लाश मिलने के मामले मे तनाव बढ गया है. यहां लोगों ने जमकर हंगामा किया. कई दुकाने में भी तोड़फोड़ की गई है. यहां कई ट्रेनों पर पथराव हुआ.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 11 साल की एक लड़की लाश मिलने के मामले मे तनाव बढ गया है. यहां लोगों ने जमकर हंगामा किया. कई दुकाने में भी तोड़फोड़ की गई है. यहां कई ट्रेनों पर पथराव हुआ. गोमती और शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन पर भी लोगों ने पत्थर फेकें हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि फिरोजाबाद जिले के थाना दक्षिण क्षेत्र में बीती रात अज्ञात लोगों ने एक 11 वर्षीय लड़की की हत्या कर डाली. पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि थाना दक्षिण क्षेत्र के एक गांव चपाती से बुधवार शाम एक 11 वर्षीय लड़की गायब हो गयी थी और गुरुवार सुबह बोरे में उसका शव बरामद हुआ.

इस घटना के विरोध में नागरिकों ने रास्ता रोककर आंदोलन किया, जो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया था.

Advertisement
Advertisement