scorecardresearch
 

आतंकी संगठन अल कायदा इंडिया सबकॉन्टीनेंट और जमात उल मुजाहिदीन के 2 और संदिग्ध गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश एटीएस ने यूपी के देवबंद और उत्तराखंड के हरिद्वार से दो संदिग्धों को पकड़ा है. पकड़े गए संदिग्ध में 28 वर्षीय आस मोहम्मद को यूपी के देवबंद से गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरा संदिग्ध 23 वर्षीय मोहम्मद हारिस को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
 गिरफ्तार संदिग्ध
गिरफ्तार संदिग्ध

उत्तर प्रदेश एटीएस ने यूपी के देवबंद और उत्तराखंड के हरिद्वार से दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए संदिग्ध में 28 साल का आस मोहम्मद है. इसको यूपी के देवबंद से गिरफ्तार किया है. वहीं, दूसरा संदिग्ध 23 साल का मोहम्मद हारिस है. इसको हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

यूपी एटीएस के मुताबिक, कुछ दिनों पहले आतंकी संगठन अल कायदा इंडिया सबकॉन्टीनेंट यानी AQIS और जमात उल मुजाहिदीन यानी JMB के यूपी और उत्तराखंड में फैले नेटवर्क का खुलासा किया था. इस दौरान 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था.

ये सभी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में सक्रिय थे. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों की पहचान लुकमान, शहजाद, कारी मुख्तार, मुदस्सिर, कामिल, अलीनूर, नवाजिश अंसारी तथा मोहम्मद अलीम के रूप में हुई थी. 

एटीएस की पूछताछ में सामने आए थे इन दो संदिग्धों के नाम 

इन लोगों से कड़ी पूछताछ की गई, जिसमें एटीएस से सामने उन्होंने कई राज खोले. इसी दौरान आस मोहम्मद और मोहम्मद हारिस का नाम भी एटीएस को पता चला था. इसके बाद से ही यूपी एटीएस लगातार इन दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई थी. 

Advertisement

इस दौरान मुखबिरों से भी दोनों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही थी. एटीएस ने पुख्ता जानकारी मिलने के बाद छापा मारकर दोनों संदिग्धों आस मोहम्मद और मोहम्मद हारिस को हिरासत में ले लिया. इन्हें सहारनपुर से पूछताछ के लिए एटीएस मुख्यालय लाया गया.

यहां दोनों से पूछताछ की गई. इन लोगों ने भी आतंकी संगठन AQIS और JMB के बारे में राज खोलें. दोनों के खिलाफ सबूत मिलने पर गिरफ्तार किया गया. 

दोनों संदिग्धों के मोबाइल किए गए जब्त 

बताया जा रहा है कि दोनों का मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. इसके कई और राज एटीएस को मिलने की उम्मीद है. आस मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शालिम ग्राम जहीरपुर थाना देवबन्द जनपद सहारनपुर का रहने वाला है. मोहम्मद हारिस पुत्र वसीम अहमद ग्राम बबेलपुर थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार का रहने वाला है. 

Advertisement
Advertisement