उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के बलदेव कस्बे से अपने गांव लौट रहे एक सर्राफा व्यवसायी को शनिवार शाम दो युवकों ने तमंचा दिखाकर लूट लिया.
पुलिस ने बताया कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर थे. व्यापारी ने जब लूट का विरोध किया, तो लुटेरों ने उसे पीटा. व्यापारी से 11 लाख रुपये लूटकर लुटेरे भाग गए.
व्यापारी द्वारा सूचना दिए जाने पर देर रात तक पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी रही. बहरहाल, यूपी में अपराध का ग्राफ गिरता नजर नहीं आ रहा है.