फतेहपुर बेरी इलाके में मंगलवार तड़के घर में चोरी करने के लिए आए बदमाशों में से एक ने घर में महिला को अकेली पा उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके साथ चोर घर में रखा नगद 20 हजार रुपये भी चोरी कर ले गए.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर अभी चोरी का मामला दर्ज किया है. महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि महिला ने पहले थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया था. लेकिन बाद में उसने अपने साथ दुष्कर्म किए जाने के बारे में भी बताया. मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि होने पर पुलिस दुष्कर्म का मामला दर्ज कर कार्रवाई करेगी. पुलिस के अनुसार, 20 साल की पीडि़त महिला अपने परिवार के साथ खड़क गांव रहती है.
महिला का आरोप है कि मंगलवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे दो युवक दीवार कूद कर घर में घुस आए थे. उस दौरान महिला अपने कमरे में अकेले सो रही थी. महिला का पति दूसरे कमरे में सोया था. महिला को कमरे में अकेला पा कर एक बदमाश ने उसके दुपट्टे से उसका मुंह बांध दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान दूसरे चोर ने घर में रखे 20 हजार रुपये अलमारी से निकाल फरार हो गया. दुष्कर्म करने वाले ने किसी को इसके में बताने पर उसे और उसके पति को जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया. उनके जाने के बाद महिला ने अपने को खोल कर घटना की जानकारी अपने पति को दी.