कानपुर में 12वीं क्लास की छात्रा ने सिर्फ इसलिए सुसाइड कर लिया क्योंकि वह अपनी जिंदगी में कुछ नया करना चाहती थी. स्कूल में 94 फीसदी मार्क्स लाने वाले 19 साल की इस छात्रा की आत्महत्या की वजह जानकर सब दंग हैं.
सुसाइड नोट में क्या लिखा?
छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, 'आई हैव डन दिस बिकॉज ,आई एम हैप्पी विद इट. मेरे पैरेंट्स हमेशा मेरे साथ हैं आई लव देम अलॉट, बट दिस सुसाइड इज जस्ट बिकॉज इट्स थ्रिलिंग फॉर मी, इट्स समथिंग
न्यू टू मी.' ये उस सुसाइड नोट के शब्द है जो कानपूर की अनुष्का सिंह ने कथित तौर पर रविवार रात को लिखा था और इसे लिखने के बाद अनुष्का ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
10वीं में आए थे 94 फीसदी मार्क्स
अनुष्का कानपुर के हरमिलाप पब्लिक स्कूल में 12वीं में पढ़ती थी. वह अपने परिजनों के साथ बर्रा आठ में रहती थी उसके पिता उपेंद्र सिंह कानपुर में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर है. उनका अच्छा खासा संपन्न परिवार है.
आमतौर पर लोगों को अपनी परेशानियों से हार कर ही सुसाइड करता हुए देखा जाता है, लेकिन अनुष्का के पिता का कहना है अनुष्का को कोई भी टेंशन नहीं था. पिता ने बताया, 'वह सुसाइड से पहले अपनी कोचिंग से
पढ़कर आई थी. अपनी सहेली के साथ अच्छा टाइम बिता कर घर लौटी थी. उसके दसवीं क्लास में 94 पर्सेंट मार्क्स आए थे.'
प्लान के साथ किया सुसाइड
सुसाइड करने से पहले अनुष्का ने अपने माता-पिता के लिए प्यार भी जताया था. इसलिए माना जा रहा है कि वह किसी तरह की टेंशन में नहीं थी. अनुष्का ने पूरे प्लान के साथ सुसाइड किया. उसने अपने पिता को
अपनी स्कूटी ठीक कराने के लिए भेज दिया और भाई को खेलने.
सुसाइड की वजह जानकर पुलिस भी हैरान
कानपुर के एसएसपी शलभ माथुर ने कहा, 'एक नई चीज इस तरह सामने आई है. आम तौर पर लोग अपनी परेशानियों में सुसाइड करते है. इस तरह की चीज हम लोगों के लिए भी नई है. ये खेद का विषय है कि इस
एज ग्रुप में ऐसा किया गया.