scorecardresearch
 

उत्तर प्रदेश के इस गांव में आए थे बिल क्लिंटन, अब हिलेरी क्लिंटन की जीत के लिए हो रहा है हवन

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 30 किलोमीटर दूर मोहनलालगंज इलाके के जबरौली गांव के लोग आजकल हिलेरी क्लिंटन के दिए हवन कर उनके अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने की दुआ कर रहे हैं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के इस गांव में आए थे बिल क्लिंटन
उत्तर प्रदेश के इस गांव में आए थे बिल क्लिंटन

Advertisement

यूपी का एक गांव अमेरिका में राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन की जीत के लिए हवन कर रहा है और उनकी जीत की दुआ मांग रहा है. बिल क्लिंटन 2 साल पहले जब भारत दौरे पर आये थे, तब उन्होंने इस गांव को गोद भी लिया था. यहां के लोगों का मानना है कि अगर हिलेरी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत जाएंगी, तो उनके गांव का विकास होगा.

हिलेरी की जीत के लिए हो रहा है हवन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से करीब 30 किलोमीटर दूर मोहनलालगंज इलाके के जबरौली गांव के लोग आजकल हिलेरी क्लिंटन के दिए हवन कर उनके अमेरिका में राष्ट्रपति का चुनाव जीतने की दुआ कर रहे हैं. इस गांव के लोग हाथ में हिलेरी क्लिंटन की तस्वीर लेकर उनकी जीत के नारे लगा रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि बिल क्लिंटन का उनके गांव से पुराना नाता है और अगर हिलेरी क्लिंटन चुनाव जीतेंगी, तो उनके गांव का विकास होगा.

Advertisement

17 जुलाई 2014 को आए थे बिल क्लिंटन
गांव के निवासियों के मुताबिक 17 जुलाई 2014 को बिल क्लिंटन जबरौली गावं आए थे और 2 घंटे से अधिक समय उन्होंने इस गांव में बिताया था. उस वक्त गावं को दुल्हन की तरह सजाया गया था और साथ ही बिल क्लिंटन ने इस गांव को गोद भी लिया था, जिसके बाद गांव में थोड़ा-बहुत विकास का काम भी हुआ था. ऐसे में इस गांव के लोगों को उम्मीद है कि अगर हिलेरी क्लिंटन अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतती हैं, तो वो इस गांव में जरूर आएंगी और गांव की तस्वीर बदल जाएगी.

Advertisement
Advertisement