scorecardresearch
 

जेवर एयरपोर्ट के नजदीक घर बनाने और इंडस्ट्री लगाने वालों की लगी होड़, हजारों आवेदन

यमुना प्राधिकरण ने फरवरी में 364 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन करने लिए योजना घोषित की थी. जिसमें 4,450 आवेदन आए हैं. योजना का ड्रॉ 15 अप्रैल को निकाला जाएगा.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यमुना प्राधिकरण में प्लॉट लेने के लिए लगी होड़
  • अब तक हजारों लोग कर चुके हैं आवेदन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने वाले यमुना प्राधिकरण में प्लॉट लेने के लिए लोगों में होड़ सी लग गई है.व्यावसायिक हों या आवासीय, रोज हजारों आवेदक प्लॉट के लिए आवेदन कर रहे हैं. प्राधिकरण ने फरवरी में 364 औद्योगिक भूखंडों का आवंटन करने लिए योजना घोषित की थी. जिसमें 4,450 आवेदन आए हैं. योजना का ड्रॉ 15 अप्रैल को निकाला जाएगा.

Advertisement

यमुना प्राधिकरण ने टॉय सिटी, हैंडीक्राफ्ट पार्क, एमएसएमई पार्क और सामान्य औद्योगिक भूखंडों की योजना निकाली थी. इस योजना में 364 भूखंड हैं. टॉय सिटी में 24, हैंडीक्राफ्ट में 47 और एमएसएमई व सामान्य भूखंड 296 हैं. ये भूखंड 4,000 वर्ग मीटर से कम क्षेत्रफल वाले हैं. यमुना प्राधिकरण की इस योजना में 4,450 आवेदन आए हैं. योजना का ड्रॉ 15 अप्रैल को निकाला जाएगा.

हैरानी की बात यह है कि यमुना एक्सप्रेस वे जैसे दूरदराज इलाकों में भी आवासीय भूखंड के लिए लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है. इस योजना में 60 वर्ग मीटर से 4,000 वर्ग मीटर के भूखंडों का आवंटन किया जाएगा. 25 मार्च तक 22 हजार आवेदन बिक चुके हैं. बैंक रजिस्ट्रेशन शुल्क पर भी लोन दे रहे हैं. इसके चलते आवेदकों की संख्या में इजाफा हुआ है. इस योजना के तहत फिलहाल 30 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement