उत्तर प्रदेश के औरैया जिले के एरवाकटरा इलाके में एक निजी बस पर बिजली का तार गिर जाने से उसमें आग लग गई, जिससे दो महिलाओं सहित तीन लोग झुलसकर मर गए. हादसे में आठ अन्य घायल हो गए.
पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि एरवाकटरा इलाके में रविवार सुबह 10 बजे पीछे की तरफ मुड़ रही एक बस बिजली के खम्भे से टकरा गई, जिससे बिजली का तार बस पर गिर गया. इसके बाद बस में आग लग गई, जिसमें 50 वर्षीया जीवनीदेवी, 40 वर्षीया कमलादेवी और अब तक अज्ञात एक अन्य व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि इस हादसे में आठ लोग बुरी तरह झुलस गए और उन्हें इलाज के लिए सैफई आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया है.
हादसे की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों की गाड़ियों पर पथराव कर दिया, जिसमें सीओ और एसडीएम की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं.