यूपी में कानपुर के एक गांव में रहस्यमयी बीमारी से दहशत फैल गई है. बीमारी से अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है और 500 से ज्यादा इलाज करवा रहे हैं. प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लग रहा है.
कानपुर के बौहारा गांव में अजीब बुखार से लोगों में खौफ है. गांव में इस बीमारी से 3 लोग दम तोड़ चुके हैं. बड़ी तादाद में लोग बीमार हैं और अस्पताल में बुखार और सिरदर्द की शिकायत के बाद भर्ती हैं. लेकिन जिला प्रशासन बीमारी को लेकर गंभीर नहीं दिख रहा है. लोगों ने मदद के लिए सरकार से अपील की है.