चांदपुर-बिजनौर मार्ग पर स्थित रोडवेज वर्कशॉप के पास आज एक वाहन और ट्रक की टक्कर में दो किशोरियों सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन लोग घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह लगभग 6 बजे रोडवेज वर्कशॉप के पास एक बुग्गी को बचाने के प्रयास में बुलेरो कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई. इस भीषण टक्कर में कार सवार खुशी (10), शिवानी (13) और अनिल (40) की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए.
गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को उपचार के लिए मेरठ भेजा गया है. दुर्घटनाग्रस्त परिवार की महिलाओं की सोने की तीन चेन और चालीस हजार रुपये भी चोरी हो गए हैं. परिवार के लोग फौजी रूपेन्द्र के पुत्र मंयक के मुंडन के लिए अमरोहा के सुन्दर चौकपुरा गांव से देहरादून जा रहे थे.