देश में लगातार होते रेल हादसों के बीच हरदोई से रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां तीन गैंगमैन कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त ट्रेन की चपेट में आ गए. बताया जा रहा है कि यहां पटरियों की मरम्मत का काम चल रहा था.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को ट्रैक पर बगैर की किसी ब्लॉक के पटरियों की मरम्मत की जा रही थी. तभी अचानक अकाल तख्त एक्सप्रेस ने तीन गनमैन को कुचल दिया. आनन-फानन में रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. घटना दोपहर 12 बजे की है जब यहां ट्रैक पर खुदाई का काम चल रहा था.
3 gangmen while drilling on the rails without any prior block were reportedly run over by Kolkata-Amritsar Akal Takth Express b/w Sandila & Umartali stations at 11:55 am today.Railway officials rushed to the site and an inquiry has been ordered into the incident:Northern Railways
— ANI UP (@ANINewsUP) November 5, 2018
रेलवे की तरफ से काम की देखभाल के लिए एक इंचार्ज भी नियुक्त किया गया था. बावजूद इसके रेलवे की ओर से बड़ी चूक देखने को मिली है. रेलवे के मुताबिक सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं और रूट पर रेल सेवा बाधित होने की कोई खबर नहीं है.