लखनऊ में जहरीली देसी शराब पीने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि, कई लोग बीमार पड़ गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही देसी शराब की दुकान को सील कर दिया है. शराब पीने से बीमार पड़े सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. लोगों का कहना है कि शराब में मिट्टी का तेल मिला था, जिसके चलते तीनों की मौत हुई.
जानकारी के मुताबिक लखनऊ के थाना बंथरा क्षेत्र के रसूलपुर और लतीफपुर निवासी 3 व्यक्तियों सुंदरलाल अक्षय और राजकुमार ने देर रात देसी शराब की दुकान से देसी दारू खरीद कर पी थी, शराब पीने के बाद से ही उनकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई.
देखें: आजतक लाइव टीवी
देशी शराब पीने की वजह से तकरीबन आधा दर्जन लोग और भी बीमार हो गए हैं. बीमार व्यक्तियों का आरोप है कि शराब में मिट्टी का तेल मिले होने की आशंका है जिसकी वजह से तबीयत खराब हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देसी शराब की दुकान को सील कर दी है. साथ ही शराब बेचने वाले सेल्समैन और कोटेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इस पूरे मामले पर लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए हैं इसके साथ मजिस्ट्रेट की टीम और आबकारी की टीम मौके पर पहुंचकर पूरी घटना का मुआयना कर रही हैं
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के मुताबिक देसी दुकान सरकारी थी जिसका सेवन कुछ लोगों ने किया जिनमें से तीन लोगों मौत हो गई और तकरीबन 4 से 6 लोगों का इलाज चल रहा है. सेल्समैन को हिरासत में ले लिया गया है और कोटेदार जिसका नाम ननकू है उससे भी पूछताछ की जा रही है. क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए वहां पुलिस तैनात कर दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि जो भी आरोपी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.