अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के काफिले से तीन गाड़ियों की टक्कर हो गई. हादसा मथुरा में हुआ. हालांकि हादसे में हेमा बाल-बाल बच गईं.
Two cars of BJP MP Hema Malini's convoy collided with each other around 11 AM near Mathura (UP), all passengers safe.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 30, 2016
खबरों के मुताबिक हादसा सुबह 11 बजे हाई वे थाना क्षेत्र के जय गुरुदेव मंदिर के पास हुआ. हादसे में हेमा मालिनी सुरक्षित हैं और बाकी किसी के भी हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.