मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में फतेहाबाद, हिसार, हांसी, भिवानी, नारनौल, मेरठ, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल के आस-पास के इलाकों में बारिश हो सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल सकती है.
भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण-पश्चिम मॉनसून पूर्वी राज्यस्थान के कुछ हिस्सों समेत मध्य प्रदेश के अधिकांश हिस्से, छत्तीसगढ़ के बाकी बचे हिस्से, उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों के अलावा उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों के साथ ही कुछ अन्य हिस्सों में आगे बढ़ा है. इसी तरह से हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में यह बढ़ा है. सामान्य तौर पर मॉनसून 29 जून को दिल्ली से टकराता है मगर इस बार इसमें एक सप्ताह की देरी हुई है.
मौसम विभाग की मानें तो इस महीने के शुरू में मॉनसून कमी 33 फीसदी थी, जो अब घटकर 21 प्रतिशथ हो गई है. देश में कहीं भी ‘बड़ी कमी' दर्ज नहीं हुई है. हालांकि, सबसे कम बारिश पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में हुई है, जहां 36 फीसदी कम बारिश हुई. इस इलाके में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड और सभी पूर्वोत्तर राज्य आते हैं. इसके बाद दक्षिणी इलाके में 30 प्रतिशत कम बारिश हुई है. आकंड़ों के मुताबिक, मध्य भारत में पिछले हफ्ते अच्छी बारिश हुई है. इससे गुजरात, महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है.