scorecardresearch
 

'थाना इंचार्ज मेरा भाई है' सेल्फी कैम्पेन: अब कोई नहीं करेगा लड़कियों से छेड़छाड़ की हिमाकत

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में स्कूल और कॉलेज की छात्राएं इन दिनों व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल फोटो (डीपी) बदल रही हैं. इन फोटो में वे लोकल पुलिस स्टेशन इंचार्ज के साथ नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
मनचलों पर लगाम कसने के लिए पुलिस की अनोखी पहल
मनचलों पर लगाम कसने के लिए पुलिस की अनोखी पहल

Advertisement

मध्य प्रदेश के होशंगाबाद में स्कूल और कॉलेज की छात्राएं इन दिनों व्हाट्सएप और फेसबुक पर अपनी प्रोफाइल फोटो (डीपी) बदल रही हैं. इन फोटो में वे लोकल पुलिस स्टेशन इंचार्ज के साथ नजर आ रही हैं. लड़कियां साथ ही लिख रही है- 'टीआई (थाना इंचार्ज) मेरा भाई है, मुझे किसी का डर नहीं है.'

स्कूल-कॉलेज जाकर TI खिंचवा रहे फोटो
थाना इंचार्ज खुद स्कूल-कॉलेज जाकर छात्राओं के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. ये लड़कियों के साथ बात कर रहे हैं और भरोसा दिला रहे हैं कि वो भाई की तरह हमेशा उनके साथ हैं. लड़कियों से ये भी कहा जा रहा है कि अगर उन्हें छेड़छाड़ या अन्य किसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो तत्काल फोन पर सूचना दें, पुलिस फौरन वहां पहुंचेगी. छात्राएं पुलिस की इस पहल से बहुत खुश हैं. छात्राओं का कहना है कि पुलिस की अभी तक जो छवि बनी हुई थी, उससे वो पुलिस से दूर ही रहना पसंद करती थी. लेकिन अब 'टीआई मेरा भाई है' कैंपेन से उनका पुलिस पर बहुत भरोसा बड़ा है. इन छात्राओं के मुताबिक अब स्कूल-कॉलेज आते-जाते समय कोई उनसे छेड़छाड़ की हिम्मत नहीं करेगा. अगर कोई करेगा तो तत्काल अपने 'थाना इंचार्ज भाई' को फोन पर इसकी सूचना देंगी.

Advertisement

तीन हजार छात्राओं ने लगाई डीपी
होशंगाबाद के होम साइंस कॉलेज की तीन हजार से ज्यादा छात्राओं के व्हाट्सएप और फेसबुक प्रोफाइल पर थाना इंचार्ज का फोटो लग गया है. पुलिस की इस मुहिम से लड़कियों से छेड़छाड़ करने वाले दहशत में हैं. होम साइंस कॉलेज में आसपास के क्षेत्रों की करीब एक हजार से ज्यादा लड़कियां रोज बसों से आती जाती हैं. इनका कहना है कि बस स्टाप्स और कॉलेज के पास मजनू छाप लड़कों का जमावड़ा लगा रहता था. अब पुलिस की नई पहल से उम्मीद है कि अब वो कोई गलत हरकत करने से पहले सौ बार सोचेंगे.

'पुलिस के रूप में भाई मौजूद'
यही नहीं पुलिस स्कूल और कॉलेजों के आसपास भी चक्कर लगाती रहती है. अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उससे तत्काल पूछताछ की जाती है. होशंगाबाद से ही थाना इंचार्ज महेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि ये योजना बच्चियों से पुलिस की दूरी कम करने की कोशिश है और उन्हें ऐसे लगे कि पुलिस के रूप में उनके भाई हमेशा उनकी मदद के लिए मौजूद हैं.

मनचलों पर लगेगी लगाम
होशंगाबाद के होमसाइंस कॉलेज की प्रिंसिपल कामिनी जैन ने भी पुलिस की इस पहल की तारीफ की है. उनका कहना है कि वो पिछले तीन दशक से कॉलेज में पढ़ा रही है लेकिन पुलिस की ओर से ऐसी अच्छी पहल कभी नहीं देखी. इससे कॉलेज के आसपास शोहदे किस्म के लड़कों पर अंकुश लगेगा. होशंगाबाद के एसपी आशुतोष प्रताप सिंह ने कहा कि बहुत दिनों से छेड़छाड़ की शिकायतें आ रही थीं. इस पर पुलिस ने पहले जागरूकता कार्यक्रम चलाया. इसके बाद अब ये 'थाना इंजार्ज मेरा भाई है' कैम्पेन शुरू किया गया.होशंगाबाद पुलिस की इस पहल का शहर के लोगों ने भी दिल खोलकर स्वागत किया है. जरूरत आज ऐसी पहल की देश में हर जगह शुरू करने की है, जिससे लड़कियां बेखौफ स्कूल-कॉलेज आ जा सकें.

Advertisement
Advertisement