scorecardresearch
 

तिग्मांशु धूलिया ने ठुकराए अखिलेश यादव के 1 करोड़ रुपये, बोले-मुजफ्फरनगर पीड़ितों को दे दो

मुजफ्फरनगर में मातम के बीच फिल्म 'बुलेट राजा' के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया और स्क्रिप्ट राइटर अमरीश मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से दी गई एक करोड़ रुपये की रकम ठुकरा दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा है कि आप इसे हमें देने के बजाए, मुजफ्फरनगर पीड़ितों पर खर्च करें.

Advertisement
X
तिग्मांशु धूलिया, सलमान खान
तिग्मांशु धूलिया, सलमान खान

मुजफ्फरनगर में मातम के बीच फिल्म 'बुलेट राजा' के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया और स्क्रिप्ट राइटर अमरीश मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ओर से दी जाने वाली एक करोड़ रुपये की रकम ठुकरा दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री को कहा है कि आप इसे हमें देने के बजाए, मुजफ्फरनगर पीड़ितों पर खर्च करें.

Advertisement

तिग्मांशु धूलिया ने यह फैसला ऐसे समय पर किया है जब यूपी सरकार के सैफई महोत्सव में कुछ करोड़ रुपयों के लिए सलमान खान, माधुरी दीक्षित, मल्लिका शेरावत, आलिया भट्ट समेत तमाम बॉलीवुड कलाकार ठुमके लगा चुके हैं और इस वजह से उनकी मीडिया और सोशल मीडिया पर खासी आलोचना भी हो रही है.

दरअसल सैफई महोत्सव के समापन के मौके पर पर आयोजित बॉलीवुड नाइट्स में मुख्यमंत्री ने फिल्म 'बुलेट राजा' और 'डेढ़ इश्किया' के लिए एक-एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था. मुख्यमंत्री के इस ऐलान को तब तगड़ा झ्टका लगा जब फिल्म के लेखक अमरीश मिश्रा ने पैसा लेने से मना कर दिया. उनका कहना है कि मुजफ्फरनगर की घटना ने उन्हें झकझोर दिया है. उन्होंने अपने इस फैसले में फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया की रजामंदी की बात भी कही है.

Advertisement

गौरतलब है कि कंपा देने वाली सर्दी में दंगा पीड़ित परिवार मुजफ्फरनगर के राहत शिविरों में बदहाली में रहने को मजबूर हैं. मेरठ के कमिश्नर की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी के मुताबिक, इन कैंपों में ठंड से 34 बच्चों की मौत हो चुकी है. मातम के इस माहौल में सैफई में जश्न मनाने की वजह से सपा सरकार के 'समाजवाद' पर ही सवाल खड़े हो गए हैं.

हालांकि शुक्रवार को अखिलेश अपनी चौतरफा आलोचना पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों के लिए जो उनकी सरकार ने किया उन्हें उस पर गर्व है. इसलिए जिन्हें भी सवाल करना है उनसे करें, परफॉर्म करने वाले कलाकारों से नहीं.

अखिलेश ने दावा किया सैफई महोत्सव में 7-8 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च नहीं हुआ है, जबकि मीडिया के एक हिस्से में 300 करोड़ खर्च की बात कही गई थी. उन्होंने कहा कि ऐसी खबर छापने वालों को माफी मांगनी चाहिए.

तिग्मांशु धूलिया बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर हैं. वह 'पान सिंह तोमर', 'हासिल', 'साहब बीवी और गैंगस्टर', 'चरस' और 'शागिर्द' जैसी फिल्मों को डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में उनका निभाया रामाधीर सिंह का किरदार बड़ा लोकप्रिय हुआ था.

Advertisement
Advertisement