scorecardresearch
 

Bareilly: तिरंगे के साथ निकाली 'बुलडोजर यात्रा', अनोखे अंदाज में मनाया आजादी का जश्न

बरेली जिले में लोगों ने तिरंगा यात्रा के साथ-साथ बुलडोजर यात्रा भी निकाली. बुलडोजर यात्रा में दूर-दूर से लोगों ने हिस्सा लिया. जिस इलाके से यह बुलडोजर यात्रा गुजरी, वहां लोगों में बुलडोजर के साथ सेल्फी लेने की भी होड़ दिखी. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय के अलावा पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के जयकारे के नारे लगाए.

Advertisement
X
स्वतंत्रता दिवस पर निकली बुलडोजर यात्रा (फोटो-आजतक)
स्वतंत्रता दिवस पर निकली बुलडोजर यात्रा (फोटो-आजतक)

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लोगों ने तिरंगा यात्रा के साथ-साथ बुलडोजर यात्रा भी निकाली. आजादी के 75 साल में यह पहला मौका है, जब लोगों ने जश्न- ए-आजादी को यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समर्पित 'बुलडोजर यात्रा' निकाली. यह पहला मौका है जब बरेली जिले में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Advertisement

बुलडोजर यात्रा में दूर-दूर से लोगों ने हिस्सा लिया. जिस इलाके से यह बुलडोजर यात्रा गुजरी, वहां लोगों में बुलडोजर के साथ सेल्फी लेने की भी होड़ दिखी. इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और देशभक्ति के नारे भी लगाए. साथ ही रैली में हिस्सा में लेने वाले लोगों ने पीएम मोदी और सीएम योगी जिंदाबाद के नारे भी लगाए.  सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल भी तिरंगा यात्रा में शामिल रहा है. तिरंगा यात्रा को कड़ी सुरक्षा के बीच गुजारा गया.

बुलडोजर को आकर्षित बनाने के लिए तिरंगे झंडे से सजाया गया था. बुलडोजर के आगे और पीछे थोड़े-थोड़े तिरंगे झंडे लगाए गए थे. साथ ही पीछे-पीछे बाइक पर सवार लोग हाथों में तिरंगा थामे इस रैली में शामिल हुए. इस तिरंगा और बुलडोजर यात्रा में बड़ों के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हुए. सभी के हाथों में तिरंगा था.

Advertisement

छोटे-छोटे बच्चे भी बाइक पर बड़ों के साथ नजर आए. बच्चों ने भी इस यात्रा में खूब मस्ती की और बड़ों के साथ देशभक्ति के नारे लगाए. बच्चों संग लोगों ने बुलडोजर के साथ खूब सेल्फी और फोटो भी खिंचवाई. अधिकारियों ने भी इस तिरंगा यात्रा के सफल होने पर प्रशंसा की.

Advertisement
Advertisement