बीजेपी की तिरंगा यात्रा की शुरुआत शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने लखनऊ के मशहूर शहीद स्मारक काकोरी में शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित करके की. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे.
लोकसभा चुनाव में यूपी मिला बहुमत
अमित शाह ने शहीदों को याद करने के साथ वहां मौजूद लोगों को यह भी याद दिलाया कि केंद्र मे अगर बीजेपी की एक मजबूत सरकार है, तो उसकी वजह यूपी ही है जिसने पार्टी को लोकसभा चुनाव मे प्रचंड बहुमत दिया. केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है, मगर वो यूपी का विकास नहीं कर सकती क्योंकि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार है और इसके पहले बीएसपी की सरकार थी. इन दोनों ने यूपी में कोई विकास का काम नहीं किया.
शाह ने कहा कि यूपी के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता, लिहाजा यूपी में बीजेपी की सरकार बननी जरूरी है. अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो शहीदों की इस धरती से ये सकंल्प करके जाएं कि वो प्रदेश में बीजेपी की बहुमत से सरकार बनाएंगे.
काकोरी में बनेगा एक बड़ा पर्यटन स्थल
शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 70वें स्वतंत्रता दिवस पर ये आह्वान किया है कि पार्टी और सरकार के लोग अगले 15 दिनों तक देश के सभी प्रमुख शहीद स्थलों पर तिरंगा ले जाकर शहीदों को अपनी श्रद्धाजंलि देगें. शाह ने काकोरी के शहीदों के बलिदान को याद करते हुए ऐलान किया कि केंद्र सरकार काकोरी में एक बड़ा पर्यटन स्थल बनाएगी, जिससे नौजवानों को प्रेरणा मिल सके.
सपा-बसपा के रहते यूपी का विकास नहीं
अमित शाह ने आगे कहा कि सपा और बसपा दोनों दल अपनी-अपनी जाति का विकास करती हैं. सपा जब भी सत्ता में आती है, तो वह केवल एक जाति का विकास करती है. जबकि वहीं बीएसपी सत्ता में आती है, तो अपने लोगों के लिए विकास करती है.
बीजेपी ही कर सकती है यूपी का विकास
शाह ने कहा कि यूपी का विकास केवल बीजेपी ही कर सकती है क्योंकि हमारे नेता का नारा है, 'सबका साथ, सबका विकास'. यूपी में गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे गांव-गांव विकास लाना है. बिजली पहुंचानी है. गरीबों के लिए सस्ती दवाओं की दुकान खोलनी है, लेकिन इजाजत नहीं मिलती. एम्स खोलना था, पर राज्य सरकार ने जगह नहीं दी. केंद्र सरकार ने अपनी जगह में खोल दिया.