समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह के भाई और उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने कहा कि वे बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को हराने के लिए बीएसपी से भी परहेज नहीं करेंगे.
बुधवार को देवरिया और बलिया जिले में शिवपाल ने मोदी और मीडिया को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, ‘मोदी गोधरा कांड के साजिशकर्ता हैं. वह निर्दोष लोगों की हत्या के जिम्मेदार हैं. जबकि मीडिया पूंजीपतियों के हाथ की कठपुतली बन गई है'.उन्होंने कहा, 'सपा मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देगी. इसके लिए वे बसपा सुप्रीमो मायावती का सहारा लेने से भी नहीं चूकेंगे.’
मोदी की वाराणसी से दावेदारी पर शिवपाल ने कहा कि बीजेपी के 'चाय वाले' को सपा का 'पान वाला' हराएगा. वाराणसी से कैलाश चौरसिया सपा के लोकसभा उम्मीदवार है.