देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में रहने वालों को जल्द ही जाम की समस्या से निजात मिलने वाली है. केंद्र सरकार ने वाराणसी के विकास के लिए यातायात साधन को प्रमुखता के तौर पर लिया है और इसके लिए रिंग रोड की योजना बनाई है.
सरकार की रिंग रोड की योजना पर जल्द ही काम शुरू होने जा रहा है. इसके आलावा पर्यटन को बढ़ाने के लिए नगर के कुण्डों और तालाबों के सुंदरीकरण की योजना पर भी काम शुरू हो गया है, जिससे यहां आने वाले पर्यटक न सिर्फ सुगम मार्ग का आनंद उठा सकेंगे बल्कि यहां के पुरातन कुंडों की भव्यता से परिचित भी होंगे.
वाराणसी के जिलाधिकारी प्रांजल यादव ने बताया, 'इस शहर के बाहर बाहर रिंग रोड आने का प्रोविजन होना चाहिए और एक दो महीने में इस पर काम शुरू हो जाएगा. यहां पार्किंग प्लेसेज और कुण्ड तालाब बनाने की योजना है.
उल्लेखनीय है कि वाराणसी में जाम एक बहुत बड़ी समस्या है. सूत्रों की माने तो अभी कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री आवास पर होने वाली विधायकों और मेयर की बैठक में भी काशी के इन मुद्दों को प्रमुखता से रखा गया था. इसके आलावा सरकार ने अपने दूतों को भेजकर यहां के सुधार के बारे में जानकारी भी ली थी, जिसके बाद अब सड़क समस्या को सुधारने की पहल तो हो ही रही है साथ ही पर्यटन को बढ़ाने के लिए कुंडों और तालाबों का सुंदरीकरण भी किया जा रहा है.
वहीं काशी का आम जन जो मोदी सरकार से अच्छे दिन की उम्मीद लगाये था वो भी अब इस प्रयास से काफी उम्मीद लगाए बैठा है. आम लोगों का कहना है कि पूर्वांचल के व्यापार का केंद्र कही जाने वाली काशी को रिंग रोड बनने से विकास की ऊंचाइयों को छूने में काफी मदद मिल सकती है. इसके बनने से यातायात सुगम होने के साथ ही व्यापार को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटन भी विकसित होगा.