scorecardresearch
 

असम में आज ताज संभालेंगे सर्बानंद, इन 10 तरीकों से UP में विरोधियों को पस्त करेगी बीजेपी

यूपी में विरोधियों की कमजोरियां को परखने और खुद को मजबूती से पेश करने में बीजेपी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती.

Advertisement
X

Advertisement

असम विधानसभा चुनावों में शानदार जीत के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद अब बीजेपी ने यूपी के चुनावों के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है. असम में पार्टी को पहली बार सत्ता में पहुंचाने वाले सर्बानंद सोनोवाल मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं, यूपी में चुनावों को देखते हुए बीजेपी विरोधियों की कमजोरियां परखने और खुद को मजबूती से पेश करने में बीजेपी कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती.

यूपी में विरोधियों को पस्त करने के लिए बीजेपी का प्लान कुछ ऐसा है-

1. पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए बीजेपी इलेक्ट्रॉनिक अटेंडेंस कार्ड उपलब्ध कराएगी.

2. बीजेपी की योजना ये है कि कार्यकर्ता ज्यादा से ज्यादा वक्त पार्टी कार्यालयों में दें और चुनावी रणनीति पर अमल करें. इससे कार्यकर्ताओं के आने-जाने का डाटा ऑनलाइन रहेगा.

3. कार्यकर्ताओं को पार्टी और केंद्र सरकार की नीतियों की जानकारी भी ऑनलाइन मिलेगी, ताकि वे कहीं भी इसका इस्तेमाल कर सकें.

Advertisement

4. इलाहाबाद में 12-13 जून को होने वाली बैठक में बीजेपी की सत्ता वाले सभी राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.

5. विरोधी पार्टियों के कुछ प्रभावी नेताओं को बीजेपी में शामिल करने पर भी विचार चल रहा है.

6. मोदी सरकार के दो साल पूरे होने की खुशी में 26 मई को यूपी के सहारनपुर में एक विशाल रैली का आयोजन होगा और इसमें मोदी सरकार के कामों का बखान होगा.

7. पार्टी अध्यक्ष और करीब एक दर्जन केंद्रीय मंत्री राज्य के 30 शहरों में रैलियां करेंगे. इसके लिए प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या के साथ पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामलाल, उपाध्यक्ष और यूपी प्रभारी ओम माथुर ने सेलिब्रेशन योजना तैयार की है.

8. पार्टी अध्यक्ष अमित शाह लगातार राज्य का दौरा करेंगे. वह 4 जून को लखनऊ में बीजेपी दलित सेल के एक प्रोग्राम में भी शामिल होंगे.

9. 2014 के लोकसभा चुनावों के दौरान अमित शाह की रणनीति को यूपी में दोहराने और कुछ नई योजनाओं पर भी विचार किया जा रहा है. आरएसएस के साथ भी तालमेल को बेहतर करने की कोशिश की जा रही है.

10. नेताओं और कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया में ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहने के लिए कहा गया है. राज्य में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी में एक प्रभावशाली चेहरे की भी तलाश चल रही है.

Advertisement
Advertisement