समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. रामपुर कोर्ट ने गुरुवार को 2019 के हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी माना है और तीन साल की सजा सुना दी गई है. इस सजा के साथ ही उनकी विधायकी पर भी खतरा मंडराने लगा है. लेकिन यह पहला केस नहीं है, सपा नेता पर दर्ज केसों की लिस्ट लंबी है. आजम खान पर 87 से ज्यादा केस दर्ज हैं, इनमें भेड़ बकरी की चोरी, संपत्ति पर कब्जा जैसे मामले भी शामिल हैं.
क्या है 2019 का हेट स्पीच मामला?
यह मामला 2019 का है. लोकसभा चुनाव के दौरान मिलक विधानसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थी. जिस पर विपक्षी दलों ने भी हंगामा किया था. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता आकाश सक्सेना ने उनके खिलाफ थाने में शिकायत दी थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मिलक कोतवाली में आजम खान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन और भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया था. पुलिस की जांच पड़ताल के बाद यह मामला रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में पहुंच गया था.
अब आगे क्या विकल्प?
इस मामले में सजा का ऐलान होने के बाद कानूनी तौर पर सपा नेता आजम खान के सामने ऊपरी अदालत में जाने का विकल्प मौजूद है. इस मामले में उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी है. लेकिन इस फैसले के खिलाफ सेशन कोर्ट में जा सकते हैं. वहां उन्हें 30 दिनों के अंदर याचिका लगानी होगी. अगर वहां से भी उन्हें राहत नहीं मिलती तो वे हाई कोर्ट जा सकते हैं. और इसके बाद सुप्रीम कोर्ट जाने का विकल्प भी खुला है.
आजम खान के खिलाफ 87 मामले
उत्तर प्रदेश के बड़े मुस्लिम चेहरा कहे जाने वाले आजम खान के खिलाफ कुल 103 मामले दर्ज हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान चुनाव आयोग में दाखिल हलफनामे में आजम खान ने इन मामलों की जानकारी दी थी. आजम खान के खिलाफ पाजेब, बकरी, भैंस चुराने से लेकर जमीन पर कब्जा, नदी की जमीन पर कब्जा, शत्रु संपत्ति कब्जाने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने, धोखाधड़ी, लोक प्रतिनिधि अधिनियम, आचार संहिता उल्लंघन समेत तमाम मामले दर्ज हैं. इसके अलावा उनके खिलाफ षणयंत्र रच डकैती, छेड़छाड़, धमकाना, मारपीट, गाली गलौज, तोड़फोड़ बलवा जैसे मामले हैं.
आजम खान पर चर्चित केस
- आजम खान, उनकी पत्नी और बेटे के खिलाफ दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में धोखाधड़ी का केस.
- टांडा के जनता राइस मिल मैदान में हुई जनसभा में पीएम, सीएम और अफसरों के खिलाफ भाषण देने के मामले में केस दर्ज .
- बीजेपी प्रत्याशी जयाप्रदा के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर केस.
- जौहर यूनिवर्सिटी में कोसी नदी क्षेत्र की 5 हेक्टेयर जमीन कब्जाने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में आजम खान के खिलाफ केस दर्ज
- जौहर यूनिवर्सिटी के लिए 26 किसानों की जमीन कब्जाने के आरोप में आजम खान और अन्य पर केस