कानपुर के घाटमपुर इलाके में ट्रैक्टर-ट्रॉली के अनियंत्रित होकर तालाब में गिर जाने की वजह से 25 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हैं. पुलिस-प्रशासन की टीम घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लगी हुई है.
इस हादसे में मारे गए लोग चंद्रिका देवी मंदिर में दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे और इसी दौरान हादसा हो गया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में तीन दिनों के भीतर ये ऐसा दूसरा बड़ा हादसा है. इससे पहले लखनऊ में भी ऐसी ही घटना हुई थी. ट्रैक्टर ट्रॉली के तालाब में गिर जाने की वजह से 10 लोगों की मौत हो गई थी.
लखनऊ में ट्रैक्टर ट्रॉली से जो हादसा हुआ था उसमें भी लोग चंद्रिका देवी के दर्शन करने ही जा रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई थी. घटना इटौंजा के कुम्हरावां रोड पर गद्दीनपुरवा के पास हुई थी, इस हादसे में 12 लोग घायल हो गए थे.
लखनऊ में हुए हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि, 'जब ट्रॉली पलटी तो लोग डूबने लगे, इस दौरान सभी आधे घंटे तक बचाओ - बचाओ चिल्लाते रहे लेकिन मदद के लिए कोई नहीं आया, इसके बाद 10 फिट गहरे तालाब में कुछ गांव वाले कूदे और कुछ लोगों को बाहर निकाला गया.'
वहीं अगर कानपुर में हुई घटना की बात करें तो कानपुर रेंज के आईजी प्रशांत कुमार मौके पर मौजूद हैं और राहत-बचाव कार्य किया जा रहा है. कानपुर हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वरिष्ठ अधिकारियों से फोन पर पल-पल की सूचना ले रहे हैं.
सीएम ने घायलों के बेहतर इलाज के दिए कड़े निर्देश दिए हैं और खुद लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहें हैं. कानपुर में हुए हादसे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपील की है कि ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग सामान के लिए किया जाए, सवारी के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली का उपयोग न किया जाए.
पीएम मोदी ने हादसे पर जताया दुख
घटना पर दुख जताते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है कि कानपुर में हुई दुर्घटना से व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराए.
हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजन को दो लाख की सहायता दिए जाने का ऐलान किया गया है. वहीं घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे.
राष्ट्रपति ने भी जताई संवेदना
वहीं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने घटना को लेकर दुख जताया है. राष्ट्रपति ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'कानपुर में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की मृत्यु के समाचार से बहुत व्यथित हूं. इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं. मैं घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं.'
कानपुर हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताते हुए कहा कि 'कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है. डीएम एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं