Ghaziabad Accident: यूपी के गाजियाबाद में बुधवार देर रात सिटी के फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा हो गया. यहां 3 लोगों की फ्लाईओवर से नीचे गिरकर मौत हो गई. इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. युवकों की मौत गाजियाबाद के बीचो-बीच स्थित ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर के जस्सीपुरा मोड़ पर नीचे गिरने से हुई.
जानकारी के अनुसार, बीती रात 1:15 बजे अनमोल नाम का नगर निगम सफाई कर्मचारी फ्लाईओवर की सफाई कर रहा था. इस बीच बाइक पर सवार दो युवक रजत और विशाल ने अनमोल को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद तीनों ही फ्लाईओवर के नीचे गिर गए. इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को स्थानीय एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.
यहां देखें वीडियो
यह भी पढ़ेंः इंदौर में सड़क हादसा: 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी यात्रियों से भरी बस, 5 की मौत
इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. इसमें देखा जा सकता है कि हादसे के बाद तीनों फ्लाईओवर से नीचे रोड पर आ गिरे. सफाईकर्मी के परिजनों का कहना है कि अनमोल को कोई भी सुरक्षा के उपकरण ठेकेदार ने नहीं दिए थे, लापरवाही के चलते ही अनमोल की मौत हुई है. एसपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि पंचनामा भरकर तीनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं. इस मामले की जांच की जा रही है.