फेसबुक पर प्यार हुआ, इकरार हुआ लेकिन कभी आमने-सामने मुलाकात नहीं हुई. ढाई साल तक प्रेम का फलसफा यूं ही चलता रहा. लेकिन कुछ था जो छिपाया जा रहा था. जब धोखाधड़ी सामने आई तो वह दो-दो मौतों की वजह बन गई.
मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर का है. फेसबुक के जरिए एक महिला के प्यार में पागल एक युवक को ढाई साल बाद पता चला कि उसकी प्रेमिका तीन बच्चों की मां और अधेड़ उम्र की महिला है. जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक उपेंद्र जैन ने बताया कि ज्योति और विनीत की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. उन्होंने बताया कि ज्योति ने फेसबुक में अपनी फोटो की जगह एक खूबसूरत और जवान लड़की की फोटो डाली थी, जिसे देखकर विनीत उसका दीवाना हो गया.
पहले सोशल नेटवर्किंग साइट पर ही दोस्ती बढ़ी और धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया. पुलिस के मुताबिक, ज्योति के बुलावे पर विनीत नौकरी की तलाश का बहाना लेकर जबलपुर आया और ज्योति से मिलने शुक्रवार शाम पांच बजे निर्धारित स्थान भेड़ाघाट पहुंच गया. ज्योति ने विनीत को कैंटीन के पीछे बुलाया और उसने जब अपनी प्रेमिका को देखा तो हैरान रह गया. वह 42 साल की थी और उसके तीन बच्चे भी थे.
विनीत ने इसकी कल्पना नहीं थी. वह यह देखकर गुस्से में आग बबूला हो गया. उसने पहले महिला के सीने में नजदीक से गोली मारकर कथित रूप से उसकी हत्या कर दी और बाद में खुद को उसी पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, 25 साल का विनीत सिंह यूपी के मुजफ्फरनगर के गांव बचंदा काजन गांव का रहने वाला था. 42 साल की ज्योति कोरी जबलपुर की ही रहने वाली थी.