उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में मंगलवार सुबह पैसेंजर ट्रेन और कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और अन्य तीन लोग घायल हुए हैं. घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई गई है.
पुलिस के मुताबिक, हादसा मैनपुरी में भोगांव की जमौरा रेलवे क्रॉसिंग पर सुबह उस वक्त हुआ, जब सवारियों से भरी एक मैजिक कार वहां से गुजर रही थी. कार के वहां से निकलते वक्त अचानक फरुखाबाद से शिकोहाबाद जा रही एक पैसेंजर ट्रेन भी वहां से गुजरी. कार ट्रेन की चपेट में आ गई.
इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में छह लोग सवार थे, जिनमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई. घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है. घायलों को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. पुलिस ने बताया कि अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है.
-इनपुट IANS