पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और धुंध से परेशान है. आमतौर पर सभी ट्रेनें कुछ घंटे देर से चल रही हैं. लेकिन इलाहाबाद-सहारनपुर नौचंडी एक्सप्रेस कुछ घंटों नहीं बल्कि पूरे 7 दिन की देरी से चल रही है.
मेरठ में पिछले 7 दिनों से खड़ी नौचंडी एक्सप्रेस रोजाना इलाहाबाद से शाम 5.40 पर खुलती है और सुबह लगभग 8.30 पर मेरठ पहुंचती है. यहां थोड़ी देर हॉल्ट में खड़ी होने के बाद ट्रेन वापस इलाहाबाद के लिए रवाना होती है. लेकिन 7 दिनों पहले यहां पहुंचने के बाद से यह ट्रेन मेरठ में ही खड़ी है. इसके नियमित यात्री ट्रेन खुलने का इंतजार किये जा रहे हैं. मेरठ से सहारनपुर जाने वाले यात्रियों के लिए यह ट्रेन पहली पसंद रहती है. क्योंकि इसका समय ऑफिस और कॉलेज जाने वालों के लिए सुविधाजनक रहता है. पिछले गुरुवार को ट्रेन 8 घंटों की देरी से शाम 4.30 पर मेरठ पहुची.
गौरतलब है कि इस रूट पर चलने वाली अन्य ट्रेनें भी कई घंटों की देरी से चल रही हैं. बुधवार को राज्यरानी एक्सप्रेस को काफी देर से मेरठ पहुंचने के कारण रद्द करना पड़ा. इसी तरह मुंबई-बांद्रा एक्सप्रेस, दिल्ली- जम्मू शालीमार बाग, संगम एक्सप्रेस भी काफी लेट चल रही है.
नौचंडी एक्सप्रेस की 7 दिनों की मैराथन देरी के चलते यात्रियों को सड़क मार्ग से अपना यात्रा तय करनी पड़ी. मेरठ के स्टेशन मास्टर आर पी त्रिपाठी के मुताबिक नौचंडी एक्सप्रेस 8 घंटों की देरी से मेरठ पहुंची थी और उसके बाद से यही खड़ी थी लेकिन अब उसे सहारनपुर के लिए रवाना कर दिया गया है.