गोरखपुर जा रही पुरबिया एक्सप्रेस में एक यात्री के साथ कथित तौर पर बलात्कार की कोशिश करने वाले एक ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीई) को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ डिवीजन के वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
यह घटना उस वक्त की बताई गई है जब दिल्ली से गोरखपुर जा रही इस ट्रेन के एक एसी डिब्बे में एक लड़की और उसकी दो सहपाठी सफर रहे थे. लड़की के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई गई. शिकायत में कहा कि टीटीई ने लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया और बलात्कार की कोशिश की.
लड़की जब मदद के लिए चीखी तो लखनऊ डिवीजन का यह टीटीई वहां से भाग निकला. शिकायत मिलने के बाद मुरादाबाद जीआरपी का एक दल लखनऊ पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम निगम बताया गया है.