scorecardresearch
 

बलात्कार की कोशिश करने वाला TTE गिरफ्तार, निलंबित

गोरखपुर जा रही पुरबिया एक्सप्रेस में एक यात्री के साथ कथित तौर पर बलात्कार की कोशिश करने वाले एक ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीई) को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ डिवीजन के वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर जा रही पुरबिया एक्सप्रेस में एक यात्री के साथ कथित तौर पर बलात्कार की कोशिश करने वाले एक ट्रेन टिकट निरीक्षक (टीटीई) को गिरफ्तार कर लिया गया है. लखनऊ डिवीजन के वरिष्ठ मंडलीय वाणिज्यिक प्रबंधक अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी टीटीई को निलंबित कर दिया गया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिये गये हैं.

Advertisement

यह घटना उस वक्त की बताई गई है जब दिल्ली से गोरखपुर जा रही इस ट्रेन के एक एसी डिब्बे में एक लड़की और उसकी दो सहपाठी सफर रहे थे. लड़की के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई गई. शिकायत में कहा कि टीटीई ने लड़की के साथ दुर्व्यवहार किया और बलात्कार की कोशिश की.

लड़की जब मदद के लिए चीखी तो लखनऊ डिवीजन का यह टीटीई वहां से भाग निकला. शिकायत मिलने के बाद मुरादाबाद जीआरपी का एक दल लखनऊ पहुंचा और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम निगम बताया गया है.

 

Advertisement
Advertisement