scorecardresearch
 

UP: गन्ने के खेत में निकला 20 फीट लंबा अजगर, रेस्क्यू कर दुधवा टाइगर रिजर्व में छोड़ा

खेत में काम कर रहे मजदूरों ने देखा की एक अजगर कुत्ते का शिकार करने वाला है. उन्होंने तुरंत ही कुत्ते को बचाया और वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीम ने अजगर का सकुशल रेस्क्यू किया. बाद में उसे दुधवा नेशनल पार्क में छोड़ दिया गया है. रेस्क्यू में तीन घंटे का समय लगा था.

Advertisement
X
गन्ने के खेत में निकला 20 फीट लंबा अजगर
गन्ने के खेत में निकला 20 फीट लंबा अजगर

यूपी के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले के एक गांव में उस वक्त हंगामा मच गया जब लोगों ने खेत में 20 फीट लंबा अजगर देखा. खेत पर काम करने गए लोगों ने इतने बड़े अजगर को देखा तो तुरंत ही इसकी जानकारी वन विभाग को दी. टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद अजगर का रेस्क्यू किया. इस दौरान भारी संख्या में लोग इसका वीडियो बनाते रहे और  सेल्फी लेते रहे. देखें वीडियो:-

Advertisement

सम्पूर्णनागर थाना क्षेत्र के मिर्चिया गांव में रहने वाले कुलविंदर सिंह के खेत में गन्ने की फसल लगी हुई है. शनिवार सुबह उनके खेत पर मजदूर काम कर रहे थे. तभी उन्हें सरसराहट सी सुनाई दी. पहले तो आवाज को मजदूरों ने अनसुना कर दिया. लेकिन लगातार आती सरसराहट पर उन्होंने ध्यान से देखा तो पानी की बोरिंग के पास विशालकाय अजगर घात लगाकर बैठा हुआ था. पास ही कुत्ता भी मौजूद था, जिसे अजगर अपना शिकार बनाने वाला था. 

तुरंत ही मजदूरों ने कुत्ते को वहां से भगाया. देखते ही देखते शोर मच गया तो लोगों की भीड़ लग गई. वन विभाग को अजगर होने की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची टीम को उसके रेस्क्यू करने में तीन घंटे का समय लग गया. कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ा गया. लंबाई नापी गई तो वो बीस फीट निकली.

Advertisement

वीडियो-सेल्फी लेते रहे ग्रामीण

जिस समय अजगर का रेस्क्यू किया जा रहा था. तो वहां मौजूद लोग वीडियो-सेल्फी लेते नजर आए. इतने बड़े अजगर को देख कर सभी हैरान थे.

दुधवा टाइगर रिजर्व में छोड़ा गया

वन विभाग की टीम ने बताया कि रेस्क्यू किए गए अजगर को ग्रामीणों ने चोट नहीं पहुंचाई है. उसे दुधवा टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया गया है.

 

Advertisement
Advertisement