उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग की पिटाई मामले में ट्विटर इंडिया की तरफ से गाजियाबाद पुलिस को जवाब दिया गया है. इसमें ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ने कहा है कि वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जांच में सहयोग के लिए जुड़ सकते हैं. हालांकि, गाजियाबाद पुलिस जवाब से संतुष्ट नहीं है और दोबारा से ट्विटर को नोटिस भेजने के प्रक्रिया में है.
बता दें कि गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी को नोटिस भेजा था. इसमें ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर को एक हफ्ते के अंदर लोनी पुलिस स्टेशन आकर बयान दर्ज करवाने को कहा गया था. मनीष माहेश्वरी ट्विटर कम्युनिकेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं.
ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर बोले - वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ सकता हूं
गाजियाबाद पुलिस को जो ट्विटर इंडिया में ने जवाब दिया है उसमें मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी ने कहा कि वो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जांच में जुड़ सकते हैं. मनीष माहेश्वरी ने कहा कि विवाद के इस मामले से उनका लेना देना नहीं, और वह इस टॉपिक को डील नहीं करते.
पुलिस द्वारा भेजे गए पहले नोटिस में लोनी में दर्ज एफआईआर के बारे में बताते हुए ट्विटर को कहा गया था कि कुछ लोगों के जरिए कम्युनल हेट वाले ट्वीट किए गए लेकिन ट्विटर ने कोई एक्शन/संज्ञान नहीं लिया और साथ ही देश/प्रदेश, समाज में घृणा फैलाने वाले लेख को बढ़ावा दिया गया.
ट्विटर के नाम से दर्ज हुई थी FIR
बता दें कि गाजियाबाद में बुजुर्ग से मारपीट और दाढ़ी काटने का यह मामला है. इसमें बुजुर्ग ने दावा किया था कि उसे जय श्री राम नहीं कहने पर पीटा गया था. लेकिन बाद में पता चला कि मामला ताबीज से जुड़ा था. इस मामले में 10 से ज्यादा लोग गिफ्तार हो चुके हैं. मामले को धार्मिक रंग देने की कोशिश करने वाले उम्मेद पहलवान को भी पकड़ लिया गया है. इस मामले ने ट्विटर पर काफी तूल पकड़ा था. दर्ज FIR में ट्विटर का भी नाम था.