यूपी के पीलीभीत में पत्रकार पर हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दो आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस ने उनके खिलाफ केस मजबूत करते हुए एफआईआर में आईपीसी की धारा 342 बढ़ा दी है. अस्पताल में भर्ती पत्रकार की हालत स्थिर बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, पूरनपुर के रहने वाले हैदर को बिलहरी के आनंद ने गलत सूचना दे कर गांव में बुलाया. यहां उस पर चार लोगों ने जानलेवा हमला किया. उसको बंधक बनाकर मारपीट की गई. आरोपियों ने उस पर गोली भी चलाई. बाद में मरा हुआ समझकर फरार हो गए.
अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के मुताबिक, एक राहगीर से सूचना मिली. इसके बाद हैदर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसकी स्थिति स्थिर बनी हुई है. नामजद चार आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.