उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आजम खां को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो भाइयों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि 24 मई 2012 को नगर विकास मंत्री आजम खां को मोबाइल फोन पर जाने से मारने की धमकी दी गई थी.
इस मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नाला मोहल्ला निवासी यामीन और उसके भाई आबिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मंगलवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
आजम खां ने 26 मई 2012 को संभल में एक मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन समारोह में जान से मारने की धमकी मिलने का खुलासा किया था.