scorecardresearch
 

एक्सपायरी डेट का दूध पीने से मथुरा में 2 बच्चों की मौत, 15 बीमार

एक्सपायरी डेट का दूध पीने के बाद सभी बच्चे जब घर पहुंचे तो उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. हालत बिगड़ने पर जब बच्चों को अस्पताल ले जाया गया तो फूड पॉयजनिंग की जानकारी होने के साथ ही वजह भी सामने आई.

Advertisement
X
मिड डे मील का दूध पीने से 2 बच्चों की मौत
मिड डे मील का दूध पीने से 2 बच्चों की मौत

Advertisement

मथुरा में मिड डे मील में दिए गए दूध को पीने से 15 बच्चे फूड पॉयजनिंग का शिकार हुए हैं. जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से ज्यादा बच्चे अभी भी नाजुक हालत में जिला अस्पताल में भर्ती हैं. घटना के सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गई. आनन-फानन में डीएम ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं.

मिड डे मील के तहत बच्चों को दिया गया था दूध
मथुरा में मिड डे मील में बच्चों को एक्सपायरी डेट का दूध दिया गया था. इन सभी बच्चों को थाना रिफाइनरी इलाके की काशीराम कॉलोनी में स्थित सरकारी स्कूल में बुधवार को मिड डे मील में अमूल का दूध दिया गया था. उसे पीने के बाद ही ये बच्चे फूड पॉयजनिंग का शिकार हुए.

Advertisement

बच्चों को शुरू हुए उल्टी दस्त
एक्सपायरी डेट का दूध पीने के बाद बच्चे जब घर पहुंचे तो उन्हें उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. हालत बिगड़ने पर जब बच्चों को अस्पताल ले जाया गया तो फूड पॉयजनिंग की जानकारी होने के साथ ही वजह भी सामने आई. लेकिन इलाज मिलने से पहले ही 2 बच्चों की हालत इतनी बिगड़ चुकी थी कि उन्होंने दम तोड़ दिया. जिसके चलते स्थानीय लोगों में स्कूल प्रशासन की कार्यशैली को लेकर आक्रोश है. फूड पॉयजनिंग का शिकार हुए कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जो गुरुवार सुबह स्कूल में पहुंचे एसडीएम के सामने ही पेट दर्द और अपनी बिगड़ती हुई हालत के बारे में बताकर रोने लगे.

डीएम ने दिए जांच के आदेश
आगरा के डीएम राजेश कुमार का कहना है कि पूरे मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. बीमार बच्चों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. बच्चों की हर तरह से मदद की जा रही है.

Advertisement
Advertisement