scorecardresearch
 

लखनऊ में 11 दिनों में 2 दरोगाओं की डेंगू से मौत

मृतक अनिल पाण्डेय फैजाबाद की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थे. इनकी पत्नी भी डेंगू से पीड़ित हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement
X
लखनऊ में दो दरोगाओं की मौत
लखनऊ में दो दरोगाओं की मौत

Advertisement

लखनऊ में बुधवार को डेंगू से एक और दरोगा की मौत हो गई. ये दरोगा एसएसपी के अभियोजन कार्यालय में मौजूद थे. इसके 11 दिन पहले भी एक दरोगा की डेंगू से मौत हो गई थी. दरोगा की मौत के बाद एसएसपी लखनऊ सहित तमाम अधिकारी दरोगा के घर पहुंचे और दुख जाहिर किया.

अभियोजन कार्यालय में तैनात दरोगा अनिल कुमार पाण्डेय मंगलवार तक ऑन ड्यूटी थे, लेकिन आज अचानक उनकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उनको अलीगंज के एक अस्पताल ले जाया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

पत्नी भी डेंगू से हैं पीड़ित
मृतक अनिल पाण्डेय फैजाबाद की बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले थे. इनकी पत्नी भी डेंगू से पीड़ित हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि ये दरोगा मंगलवार को अपनी पत्नी से मिलने अस्पताल गए थे, लेकिन बुधवार को अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई.

Advertisement

एक बेटी को मिलेगी पुलिस की नौकरी
दरोगा की मौत के बाद अलीगंज स्थित उनके घर पर पुलिस के तमाम अधिकारी सहित एसएसपी मंजिल सैनी भी पहुंची. अनिल की आठ बेटियां हैं, जिनमे से तीन की शादी हो गई है. एसएसपी ने मृतक दरोगा की एक बेटी को पुलिस विभाग में नौकरी देने की बात कही है.

11 दिन पहले भी हुई थी एक दरोगा की मौत
13 अगस्त को राजधानी के गाजीपुर थाने के भूतनाथ चौकी इंचार्ज कृष्ण गोपाल शर्मा की मौत हो गई थी. कृष्ण गोपाल पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. दरोगा के परिजनों ने आरोप लगाया था कि बीमारी के दौरान उन्होंने छुट्टी मांगी थी, लेकिन छुट्टी नहीं मिली इसी कारण इलाज कराने में भी देर हुई और जिसके चलते उनकी मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement