यूपी के झांसी में सोमवार को दिन-दहाड़े बस स्टैंड पर खड़े दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अचानक हुई इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन भी किया. अभी तक इस बात का पता नहीं चल सका है कि दोहरी हत्या किन कारणों से की गई है.
जानकारी के मुताबिक, बड़ागांव बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर को बचावली गांव निवासी संजय यादव और बसोवा गांव निवासी रानू यादव कहीं जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच बाइक सवार कुछ लोग वहां पहुंचे. दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. इस घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि दोनों युवकों की हत्या किन कारणों से की गई है.