उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले के धनारी क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों से कथित बलात्कार का मामला सामने आया है.
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि धनारी क्षेत्र में गत आठ फरवरी को करीब 15 साल की दो लड़कियां लापता हो गयी थीं.
कल अपने घर लौटकर उन्होंने परिजनों को बताया कि बंटी तथा राकेश नामक युवकों ने उन्हें अगवा कर उनसे बलात्कार किया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.