उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ वीभत्स वारदात का एक और मामला सामने आया है. बदायूं में दो नाबालिग बहनों को पहले अगवा किया गया, फिर उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. गुमशुदा युवती का शव पेड़ से लटका मिला, रेप की आशंका
जानकारी के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वालों की तादाद 5 थी, जिनमें दो भाई हैं. एसएसपी सौमित्र यादव के मुताबिक, बच्ची जब बीती रात किसी काम से घर से बाहर निकली, तो दोनों भाइयों ने बंदूक का डर दिखाकर उसे अगवा कर लिया. बाद में सभी ने उससे रेप किया. बलिया में नाबालिग लड़की से रेप
जानकारी मिलने के बाद गांववालों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है.