scorecardresearch
 

इलाहाबाद में चार रुपये को लेकर हुआ झगड़ा, चलीं गोलियां और मारे गए दो लोग

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में महज चार रुपये के लिए झगड़ा हुआ और उस झगड़े में हुई गोलीबारी में दो लोग मारे गए. यह घटना इलाहाबाद के घूरपुर इलाके की है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में महज चार रुपये के लिए झगड़ा हुआ और उस झगड़े में हुई गोलीबारी में दो लोग मारे गए. यह घटना इलाहाबाद के घूरपुर इलाके की है.

Advertisement

दरअसल, यह मामला आटा पिसवाने को लेकर शुरू हुई. घूरपुर के मुहद्दीपुर में रहने वाले रजत के घर पर शुक्रवार को भंडारा था और वह आटा पिसवाने के लिए आटा चक्की पर गया था. वहां चार रुपये कम पड़ गए, जिसके बाद चक्की मालिक घनश्याम से उनका झगड़ा हो गया और बात इतनी आगे बढ़ गई कि घनश्याम ने अपनी बंदूक निकालकर आशु राहुल और रजत को गोली मार दी. आशु और राहुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जब इस बात की जानकारी रजत के परिजनों को लगी तो परिवार वालों ने घनश्याम की आटा चक्की और उसके मकान में आग लगा दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या और मारपीट के आरोप में तीन लोगो को गिरफ्तार किया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस ने रैपिड एक्शन फोर्स की दो कंपनी समेत पीएसी भी तैनात कर दी है. मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement